समिति की प्रबन्धक कमेटी के चुनाव की अधिसूचना

कार्यालय निर्वाचन अधिकारी 

दी रोहिला को-आपरेटिव अर्बन थ्रिफ्ट एण्ड क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड        

 रजि. कार्यालय : ई-58, गली नं. 02, गंगा विहार, दिल्ली- 110094

मैं, रमेश चन्द वर्मा एतद द्वारा आपको सूचित करता हूँ कि दी रोहिला को-आपरेटिव अर्बन थ्रिफ्ट एण्ड क्रेडिट सोसाइटी लि. ई-58, गली नं. 02, गंगा विहार, दिल्ली- 110094 की प्रबन्धक कमेटी ने मुझे पत्र संख्या RTCS/2018-2019/21 दिनांक 15/07/2018 के अन्तर्गत समिति की प्रबन्धक कमेटी का चुनाव कराने हेतु निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया हैं । इस नोटिस के माध्यम से मैं आप सभी सदस्यों को सूचित करता हूँ कि समिति की प्रबन्धक कमेटी के चुनाव, समिति कि वार्षिक आम सभा में करायें जायेंगे जो कि दिनांक 21.10.2018 दिन रविवार को प्रातः 10.15 बजे जांगिड ब्राह्मण सत्संग भवन, C-1,  मेन वजीराबाद रोड, यमुना विहार, दिल्ली-110053  पर होगी ।

नोट: यदि आधे घन्टे के अन्दर अर्थात 10.45 बजे तक कोरम पूरा ना हुआ तो सभा 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी जायेगी तथा स्थगित सभा 15 मिनट के बाद अर्थात 11.00 बजे कोरम पूरा ना होने कि स्थिति में भी उसी दिन एवं उसी स्थान पर आरम्भ हो जायेगी व समिति के तय एजेंडे पर चर्चा के उपरान्त 12.00 बजे से चुनाव कार्यक्रम प्रारम्भ कर दिया जायेगा ।

समिति की प्रबन्धक कमेटी के चुनाव निम्नलिखित पदों के लिए करायें जायेंगे ।

  1. अध्यक्ष एक (1) पद
  2. उपाध्यक्ष एक (1) पद
  3. सदस्य प्रबन्धक कमेटी नौ (9) पद

(उपरोक्त सभी पद पूरी तरह से अवैतनिक हैं इन पदों पर चुने गये प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्य को समिति से कोई वेतन नहीं दिया जायेगा और न ही इन्हें किसी प्रकार का कोई अतिरिक्त लाभ समिति के लाभ में से दिया जायेगा और न ही ये समिति में किसी प्रकार का कोई लाभ का पद ग्रहण कर सकते । अत: सदस्य पूरी तरह सोच समझ कर ही अपना नामांकन पत्र दाखिल करें ।)

(दिल्ली सहकारी समितियां अधिनियम 2003 की धारा 35 (8)  के अनुसार समिति की प्रबन्धक कमेटी में दो पद महिलाओ के लिए आरक्षित हैं)

समिति की प्रबन्धक कमेटी के चुनाव दिल्ली सहकारी समितियां अधिनियम 2003 की धारा 35 एवं दिल्ली सहकारी समितियां नियमावली 2007 के नियम संख्या 53 के प्रावधानों के अनुसार करायें जायेंगे । इस चुनाव में चयनित समिति की प्रबन्धक कमेटी का कार्यकाल चुनाव की तिथि से तीन वर्ष के लिए होगा ।  चुनाव निम्नलिखित कार्यक्रमानुसार संपन्न होंगे ।

चुनाव कार्यक्रम

क्रम सं.

कार्यक्रम

तारीख

समय स्थान
01

नामांकन पत्र प्राप्त करने के लिए (निःशुल्क)

08.10.2018

दोपहर 03.00 बजे से सायं 07.00 बजे तक ई-58, गंगा विहार, दिल्ली-94
02 नामांकन पत्र दाखिल करना

10.10.2018

दोपहर 03.00 बजे से सायं 07.00 बजे तक ई-58, गंगा विहार, दिल्ली-94
03 नामांकन पत्रों की जाँच

11.10.2018

दोपहर 03 बजे से सायं 06.00 बजे तक ई-58, गंगा विहार, दिल्ली-94
04 सही पाए गये नामांकन पत्रों की घोषणा

11.10.2018

सायं 7.00 बजे ई-58, गंगा विहार, दिल्ली-94
05 नामांकन पत्र की वापसी

12.10.2018

दोपहर 03.00 बजे से सायं 07.00 बजे तक ई-58, गंगा विहार, दिल्ली-94
06 प्रत्याशियों की अंतिम वैध सूची

13.10.2018

सायं 07.00 बजे ई-58, गंगा विहार, दिल्ली-94
07 मतदान (यदि आवश्यक हुआ तो)

21.10.2018       

दोपहर 12.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक C-1, यमुना विहार, दिल्ली- 53

 

नामांकन पत्र  निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से दिनांक 08.10.2018 को दोपहर 3.00 बजे से सायं 07.00 बजे तक निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं । नामांकन पत्र पूर्ण रूप से भरने के पश्चात् रूपये 1000/- ( एक हज़ार रूपये ) जमानत राशि नकद या बैंक ड्राफ्ट जो की दी रोहिला को-आपरेटिव अर्बन थ्रिफ्ट एण्ड क्रेडिट सोसाइटी लि. के नाम पर दिल्ली में देय हो के साथ उम्मीदवार, प्रस्तावक या समर्थक द्वारा ऊपर दर्शाये गये समय व तिथि पर निर्वाचन अधिकारी के पास जमा करायें । यदि कोई उम्मीदवार चुनाव में पड़े कुल मतों का 1/6 से कम मत प्राप्त करता हैं, तो उसकी जमानत राशि जब्त हो जायेगी । कोई  भी उम्मीदवार दो पदों के लिए एक साथ चुनाव लड़ने का पात्र नहीं होगा । यदि किसी सदस्य ने नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि तक समिति में सदस्यता प्राप्त करने की तारीख से एक वर्ष पूरा नहीं किया तो वह चुनाव नहीं लड़ सकता ।  उम्मीदवार, प्रस्तावक, और समर्थक भी समिति के किसी प्रकार से डिफाल्टर नहीं होने चाहिए ।

समिति के सदस्यों की सूची और डिफाल्टर सदस्यों की सूची समिति कार्यालय के सूचना पट्ट पर प्रदर्शित की जायेगी इच्छुक सदस्य, सदस्यों की सूची समिति के कार्यालय से निश्चित फीस देकर, दिल्ली सहकारी समितियां नियामवली 2007 के नियमानुसार प्राप्त कर सकते हैं ।

 

मतों की गिनती

यदि चुनाव में मतदान आवश्यक हुआ तो मतदान के तुरंत बाद मतों की गिनती की जायेगी तथा उसी दिन (21.10.2018) परिणाम घोषित किया जायेगा ।

 

दिनांक 10.09.2018

 

प्रतिलिपि सूचनार्थ :-

1. दी रोहिला को-आपरेटिव अर्बन थ्रिफ्ट एण्ड क्रेडिट सोसाइटी लि., के द्वारा दी गई सदस्य सूची के आधार पर प्रत्येक सदस्य को प्रतिलिपि ।

2. अध्यक्ष/सचिव, दी रोहिला को-आपरेटिव अर्बन थ्रिफ्ट एण्ड क्रेडिट सोसाइटी लि. ।

3. समिति कार्यालय के सूचना पट्ट के लिए प्रतिलिपि ।

4. सहायक पंजीयक, कार्यालय पंजीयक सहकारी समितियां, नई दिल्ली ।

रमेश चन्द वर्मा

 (निर्वाचन अधिकारी)

नोट:- दिल्ली सहकारी समितियां अधिनियम 2003 एवं दिल्ली सहकारी समितियां नियामवली 2007 के अनुसार डिफाल्टर सदस्यों को न तो चुनाव लड़ने का अधिकार होगा और न ही वे मतदान कर सकते हैं । यदि वे अपनी बकाया राशि नामांकन पत्र दाखिल करने के दिन से पूर्व जमा करा देते हैं और इसका सबूत निर्वाचन अधिकारी के सामने प्रस्तुत करते हैं तो उन्हें चुनाव लड़ने व मतदान का अधिकार दिया जायेगा । डिफाल्टर सदस्यों की सूची निर्वाचन अधिकारी तथा समिति के कार्यालय में उपलब्ध हैं ।

सभी सदस्यों से अनुरोध हैं की वे मतदान के समय किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपनी सदस्यता प्रमाणित करने के लिए अपनी समिति की पास बुक/पहचान पत्र/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट साथ लाये ।